Today Breaking News-5 May 2024

Today Breaking News-5 May 2024

सुबह की शुरुआत दिन की कुछ ताजा खबरों के साथ हो, इसलिए Today Breaking News – 5 May 2024 की कुछ खबरें इस प्रकार है:-

Today Breaking News-5 May 2024
Today Breaking News-5 May 2024

1. Today Breaking News-5 May 2024  लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण:- चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन ,7 में को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई 2024 को होगा, इस दिन मतदान वाले क्षेत्र में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे | 7 मई 2024 को 12 राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों के 94 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे |

स्कूलों में मतदान के लिए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं तथा साथ ही मतदान के दौरान सुरक्षा में अत्यधिक बढ़ोतरी की गई है |

तीसरे चरण के मतदान क्षेत्र के नाम इस प्रकार है:

असम 4 सीट
बिहार 5 सीट
छत्तीसगढ़ 7 सीट
गोवा 2 सीट
गुजरात 26 सीट
कर्नाटक 14 सीट
मध्य प्रदेश 8 सीट
महाराष्ट्र 11 सीट
उत्तर प्रदेश 10 सीट
पश्चिम बंगाल 4 सीट
दादर और नगर हवेली , दमन और द्वीप 2 सीट
जम्मू और कश्मीर 1 सीट

2.Today Breaking News-5 May 2024  सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले नवयुवकों के लिए सुनहरा अवसर :

यूपीएससी UPSC सी ए पी एफ (CAPF) , बी एस एफ ( BSF) , इंडियन नेवी ( indian Navy) ने की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत ,जल्दी से जल्दी करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी आवेदन के फॉर्म की हमेशा चिंता रहती है कि कब आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो जिससे वह फॉर्म भरकर अपने सपनों को साकार कर सके |

प्रतिभागी के लिए हम प्रक्रिया की पूरी जानकारी लेकर आए हैं |

यूपीएससी ( UPSC) में निकली सहायक कमांडेंट के पदों की भर्ती


संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलो के लिए 506 सहायक कमांडेंट के लिए महिलांवर तथा पुलिस भारती की भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की है | इच्छुक उम्मीदवार CAPF 2024  की परीक्षा के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट Upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

आवेदन करके सफलता प्राप्त करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं | भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई है | इसके साथ ही सहायक कमांडेंट ग्रुप ए की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 4 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी | जो नवयुवक सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं उनके लिए एक स्वर्णिम अवसर की तरह है |

इसलिए कोई भी इस अवसर से लाभ प्राप्त करके आवेदन करते हुए सरकारी नौकरी के प्रयास कर सकते हैं |

Today Breaking News-5 May 2024  बीएसएफ में शामिल होने के लिए सुनहरा अवसर

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले प्रतिभागी अगर सीमा सुरक्षा बल में अधिकारी बनना चाहते हैं तो यूपीएससी द्वारा आयोजित सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) के 186 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं | शैक्षणिक योग्यता केवल किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि निर्धारित की गई है |

प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट Upsc.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, तथा ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं | आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 24 अप्रैल से हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 14 मई निश्चित की गई है |

चयनित होने के बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा ,फिजिकल और मेडिकल टेस्ट जैसे कई चरणों से गुजरना होगा और अंतिम में उन्हें साक्षात्कार पास करना होगा |

Today Breaking News-5 May 2024  भारतीय नौसेना में अनेक पदों पर भर्ती

भारतीय नौसेना में आठवीं तथा दसवीं कक्षा के पास उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत की है | 300 पदों पर भारतीय नौसेना ने आवेदन मांगे हैं |

प्रतिभागी भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट Indiannavy.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी के साथ फॉर्म भर सकते हैं | आवेदन की शुरुआत 23 अप्रैल से हो गई है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई है |

3. Today Breaking News-5 May 2024  नरेंद्र मोदी का आज अयोध्या में मेगा रोड शो

मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री  पद के लिए चुनाव मैदान में खड़े है | मोदी जी अब तक सबसे ज्यादा  पसंद किए जाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री   है | तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी आज जन सामान्य के बीच मेगा रोड शो करेंगे | उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे | मोदी 5:00 बजे हेलीकॉप्टर से महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे जहां से वह रामलाल के दर्शन करने के उपरांत करीब 6:00 से मेगा रोड शो की शुरुआत करेंगे जो लगभग 2 घंटे के समय अनुसार 8:00 बजे तक चलेगा |

करीब दो किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो राम जन्मभूमि पथ से शुरू होकर राजपथ पर लता मंगेशकर चौक तक जाएगा |प्रधानमंत्री रहते मोदी पांचवी बार अयोध्या आ रहे हैं |

मोदी जी की स्वागत और सुरक्षा की जबरदस्त तैयारी की गई है , मोदी जी के लिए छतो से पुष्प वर्षा की जाएगी | मोदी जी की सुरक्षा के लिए चारों तरफ अधिक प्रबंध किया गया है |

एयरपोर्ट से अयोध्या तक हाईवे की बैरीकेडिंग की गई है तथा साथ ही 80 पॉइंट पर विभिन्न साधु संत जो मोदी जी का स्वागत करेंगे उनके स्थान निश्चित किए गए हैं |

अन्य प्रकाशित लेख

विनेश फोगाट ने  जीता ओलिंपिक का कोटा 

DRDO Smart Missile 

लालच बुरी बला है 

bharatdarshan24
Author: bharatdarshan24

1 thought on “Today Breaking News-5 May 2024”

Leave a Comment

मौसम की जानकारी
राशिफल